In a tweet, Congress’s chief spokesperson, Randeep Singh Surjewala, asked why is “the Prime Minister of a strong India so weak?” He referred to Modi’s June 28 monthly radio broadcast, address to the nation two days later, and Friday’s speech in Ladakh and noted none of them mentioned China. “How long will he desist from taking China’s name?”
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह पहुंचे. सेना का हौसला बढ़ाया. घायल जवानों से अस्पताल जाकर मुलाकात भी की. लेकिन कांग्रेस को ये खल गई. कांग्रेस कई तरीके से पीएम के इस दौरे पर सवाल उठाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक फोटो शेयर किया है। जिसमें जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक पूर्व प्रधानमंत्रियों की सेना के जवानों के साथ तस्वीरें हैं। इस तस्वीर के साथ किए ट्वीट में सुरजेवाला ने पीएम से तीन सवाल पूछे हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा है कि- हर पीएम ने सदैव सेना से मिल साहस बढ़ाया। पर सवाल ये है कि पीएम मोदी देश की सरज़मीं से चीनी सेना का क़ब्ज़ा कब छुड़वाएंगे? दूसरा, चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे? और तीसरा 'चीन' शब्द तक ना बोलने वाले मोदी, चीन को मुंह तोड़ जबाब कब देंगे
#PMModi #PMLehVisit #RandeepSurjewala #OneindiaHindi